'ये मेरे वतन के लोगों'

PICS : देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत गीत लिखने में माहिर थे कवि प्रदीप

प्रदीप का रचित यह गीत 'दूर हटो ए दुनिया वालों' एक तरह से अंग्रेजी सरकार के पर सीधा प्रहार था. कवि प्रदीप के क्रांतिकारी विचार को देखकर अंग्रेजी सरकार द्वारा गिरफ्तारी का वारंट भी निकाला गया. गिरफ्तारी से बचने के लिये कवि प्रदीप को कुछ दिनों के लिये भूमिगत रहना पड़ा. यह गीत इस कदर लोकप्रिय हुआ कि सिनेमा हॉल में दर्शकों इसे बार-बार सुनने की ख्वाहिश होने लगी और फिल्म की समाप्ति पर दर्शकों की मांग पर इस गीत को सिनेमा हॉल में दुबारा सुनाया जाने लगा. इसके साथ ही फिल्म किस्मत ने बॉक्स आफिस के सारे रिकार्ड तोड़ दिये और इस फिल्म ने कोलकाता के एक सिनेमा हॉल मे लगातार लगभग चार वर्ष तक चलने का रिकार्ड बनाया.

 
 
Don't Miss