- पहला पन्ना
- फिल्म
- किराये के आशियाने में रहते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स

सिद्धार्थ मल्होत्रा की नजर में मकान मालिक असली विलेन हैं. पिछले कुछ साल से मुंबई के मकान मालिकों से उन्हें कुछ अच्छा अनुभव नहीं मिला है. अभिनेता होने की वजह से मकान मिलने में उन्हें कुछ ज्यादा परेशानी हो रही है. सिद्धार्थ को लगता है मकान मालिक एक्टर को किराये पर घर देने में ज्यादा उत्साही नहीं हैं. वैसे अपने वर्तमान मकान मालिक को वह इस श्रेणी में नहीं रखते हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा अभी हाल में मलाड को छोड़कर उन्होंने बांद्रा में घर लिया है. बेहद महत्वाकांक्षी इस युवा अभिनेता को अब बहुत खुला हुआ बड़ा घर चाहिए. इस समय खिड़की से समुद्र के प्राकृतिक दृश्यों को देखने की उत्तेजना उन पर सवार है. मुंबई के कबूतरनुमा घर में सांस ले ना उन्हें जरा भी पसंद नहीं है.
Don't Miss