किराये के आशियाने में रहते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स

PICS: किराये का आशियाना क्यों पसंद करते हैं बॉलीवुड स्टार्स?

एक के बाद एक साउथ की री-मेक बनाकर हिंदी फिल्मों में साउथ का समां बांधने वाले प्रभुदेवा ने भी किराये के घर की शरण ली है. चेन्नई में विशाल बंगला होने के बावजूद मुंबई में वह घर खरीदने के जरा भी मूड में नहीं हैं, क्योंकि मुंबई उनका होम टाउन नहीं है. कुछ दिनों पहले वह बोनी और श्रीदेवी के ग्रीन एकड़ बिल्डिंग में किरायेदार थे. इसके बाद किसी विशेष कारण से इस घर को छोड़कर उन्होंने अंधेरी के लो खंडवाला के कई घरों का चक्कर लगाया. प्रभु कहते हैं, ‘चूंकि वह अकेले रहते हैं, इसलिए किसी भी ऐसी जगह जहां सोने के लिए अच्छी जगह हो, वहीं वह शिफ्ट कर जाते हैं’

 
 
Don't Miss