किराये के आशियाने में रहते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स

PICS: किराये का आशियाना क्यों पसंद करते हैं बॉलीवुड स्टार्स?

सच तो यह है कि सेलीब्रिटी किरायेदारों की यह लिस्ट बहुत लंबी है. इसमें उन स्ट्रगलर सितारों का जिक्र नहीं है, जो काम की तलाश में भटकते रहते हैं. उन्हें भी घर किराये में बहुत ज्यादा खर्च करना पड़ता है. यह खर्च तो कभी-कभी उनकी पूरे महीने की कमाई का आधा तक हो जाता है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत हंस कर बताते हैं, ‘आपको एक्टिंग में अगर अपनी जमीन बनानी है, तो शुरू-शुरू में यह फीस तो देनी पड़ेगी.’ सच इस तर्क का कोई वितर्क नहीं है. (सीमा वर्गीज)

 
 
Don't Miss