- पहला पन्ना
- फिल्म
- ‘मिर्ज्या' की तरह प्यार में पड़ना चाहता हूं: हर्षवर्धन

हर्षवर्धन कपूर ने कहा- किसी मशहूर हस्ती के बच्चों की बॉलीवुड में एंट्री अमूमन आसान ही होती है, लेकिन हर्षवर्धन की राय इससे अलग है. उन्होंने इस फिल्म से जुड़ने की कहानी बताई, 'मैं 2008 में फिल्म 'दिल्ली-6' के सेट पर राकेश ओमप्रकाश मेहरा से पहली बार मिला था. उन्होंने 2011 में मुझे बताया था कि गुलजार साहब 'मिर्जिया' की कहानी लिख रहे हैं. उन्होंने मुझे फिल्म में मुख्य किरदार निभाने को कहा, लेकिन इससे पहले मैंने खुद को इस किरदार के लिए तैयार किया और 2013 में यह फिल्म करने का फैसला किया तो यह इतना आसान नहीं था.'
Don't Miss