- पहला पन्ना
- फिल्म
- ‘मिर्ज्या' की तरह प्यार में पड़ना चाहता हूं: हर्षवर्धन

हर्षवर्धन ने इस फिल्म के लिए काफी पसीना बहाया है. उन्होंने घुड़सवारी से लेकर पोलो खेलने तक तमाम तरह का प्रशिक्षण लिया है. इस एक दौर को वह किस तरह बयां करते हैं, इसके बारे में वह कहते हैं, 'मैंने 18 महीने के लिए घुड़सवारी की. तीर चलाना, पोलो खेलना, रेत पर मोटरसाइकिल चलाना सीखा. यह सब आसान नहीं था. इस फिल्म में मेरे दो किरदार भी हैं. मैंने खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से इसके लिए तैयार किया'.
Don't Miss