सूरदास से प्रेरित थे निदा फाजली

Photos: सूरदास से प्रेरित थे निदा फाजली

इस फिल्म की सफलता के बाद निदा फाजली को कई अच्छी फिल्मों के प्रस्ताव मिलने शुरू हो गये. इन फिल्मों में ‘बीबी ओ बीबी’, ‘आहिस्ता आहिस्ता’ और ‘नजराना प्यार का’ जैसी फिल्में शामिल हैं. उन्होंने अपना संघर्ष जारी रखा और उन्होंने कई छोटे बजट की फिल्में भी की, जिनसे उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हुआ. इसी बीच संयोग से उनकी मुलाकात मशहूर संगीतकार खय्याम से हुयी, जिनके संगीत निर्देशन में उन्होंने फिल्म आहिस्ता-आहिस्ता के लिये कभी किसी को मुक्कमल जहां नहीं मिलता गीत लिखा. आशा भोंसले और भूपिंदर सिंह की आवाज में उनका यह गीत श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ.

 
 
Don't Miss