सूरदास से प्रेरित थे निदा फाजली

Photos: सूरदास से प्रेरित थे निदा फाजली

वर्ष 1983 निदा फाजली के सिने करियर का अहम पड़ाव साबित हुआ. फिल्म रजिया सुल्तान के निर्माण के दौरान गीतकार जां निसार अख्तर की आकस्मिक मृत्यु के बाद निर्माता कमाल अमरोही ने निदा फाजली से फिल्म के बाकी गीत को लिखने की पेशकश की. इस फिल्म के बाद वह गीतकार के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित हो गये. निदा फाजली को वर्ष 2013 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था. गजल सम्राट जगजीत सिंह ने निदा फाजली के लिये कई गीत गाये, जिनमें 1999 मे प्रदर्शित पिल्म सरफरोश का यह गीत होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज है भी शामिल है. निदा फाजली के काव्य संग्रहों में मोर नाच, हमकदम और सफर में धूप होगी प्रमुख है.

 
 
Don't Miss