सूरदास से प्रेरित थे निदा फाजली

Photos: सूरदास से प्रेरित थे निदा फाजली

सत्तर के दशक में मुंबई में अपने बढ़ते खर्चों को देखकर उन्होंने फिल्मों के लिये भी गीत लिखना शुरू कर दिया, लेकिन फिल्मों की असफलता के बाद उन्हें अपना फिल्मी करियर डूबता नजर आया. फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपना संघर्ष जारी रखा. धीरे-धीरे मुंबई में उनकी पहचान बनती गयी. लगभग दस वर्ष तक मुंबई में संघर्ष करने के बाद 1980 में प्रदर्शित फिल्म 'आप तो ऐसे न थे' में पार्श्व गायक मनहर उधास की आवाज में अपने गीत तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है की सफलता के बाद निदा फाजली कुछ हद तक गीतकार के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल हो गये.

 
 
Don't Miss