Review: पॉलिटिक्स, पुलिस और पब्लिक की ‘जय गंगाजल’

Review: पॉलिटिक्स, पुलिस और पब्लिक की ‘जय गंगाजल’

फिल्म में एक-दो नहीं बल्कि पूरे 12 गीत हैं. इन गीतों को सलीम सुलेमान ने संगीतबद्ध किया है. ये गाने फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने का काम करते है लेकिन माया ठगनी और सब धन माटी को छोड़ कर बाकी गाने औसत स्तर के हैं. गानों में लोक संगीत का इस्तेमाल अच्छे से किया गया है. अगर आप प्रकाश झा और प्रियंका चोपड़ा जैसे कलाकारों के फैन है तो यह फिल्म शायद आपको निराश नहीं करेगी. इस फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी पुरानी पटकथा और इसका जरूरत से ज्यादा लंबा होना है. हालांकि अभिनय के मामले में फिल्म दमदार है.

 
 
Don't Miss