Review: पॉलिटिक्स, पुलिस और पब्लिक की ‘जय गंगाजल’

Review: पॉलिटिक्स, पुलिस और पब्लिक की ‘जय गंगाजल’

इसमें कोई शक नहीं की प्रियंका की गिनती पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में की जा रही है. इस फिल्म से उन्होंने एक बार फिर साबित किया है कि वह अपने किरदार में जान डालने का माद्दा रखती है. दबंग विधायक के किरदार में मानव कौल भी खूब जमें है लेकिन फिल्म में अपने अभिनय से जिसने सबसे ज्यादा चौंकाया वह है प्रकाश झा जो कि प्रियंका और मानव जैसे सशक्त कलाकरों पर भी भारी पड़ते नजर आये. निनाद कामत भी नकारात्मक भूमिका में अच्छे लगे. मुरली शर्मा, वेगा टमोटिया ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया है. हालांकि राहुल भट्ट को ज्यादा मौका नहीं मिला.

 
 
Don't Miss