- पहला पन्ना
- फिल्म
- घायल वन्स अगेन: सनी में अब भी है दम

26 साल पहले आयी फिल्म का सिक्वेल बनाना आसान नहीं है लेकिन सनी देओल ने इस चुनौती का स्वीकारने की हिम्मत दिखायी. फिल्म में ‘घायल’ का कलेवर तो नजर आता है लेकिन पूरी फिल्म देखे तो ‘घायल वन्स अगेन’ उतनी प्रभावित नहीं करती है. कई जगह इमोशन को जबरदस्ती डालने की कोशिश की गयी है जोकि फिल्म की कहानी में ठहराव लाती है. यह भी सच है कि इस उम्र में ऐसे एक्शन और एंग्री यंग मैन के किरदार को सनी ने बेहतर शायद ही कोई निभा सकता है. सनी देओल के प्रशंसकों को यह फिल्म अवश्य देखने लायक है. हालांकि आपको ओम पूरी के अलावा राज बब्बर, मौसमी चटर्जी, मीनाक्षी शेषाद्री जैसे अभिनेताओ की भी कमी खलेगी.
Don't Miss