कैटरीना की मुरीद हुयी तब्बू

Photos: कैटरीना की मुरीद हुयी तब्बू

तब्बू ने फिल्म फितूर में बेगम का किरदार निभाया है. अपने किरदार की चर्चा करते हुये तब्बू ने कहा, ‘‘यह किरदार अपनी ही दुनिया में रहता है. उसे वक्त का भी भान नहीं है इसलिए पूरे वक्त सजी-धजी नजर आती है. दुनिया से भी वो कटी हुई है. वो किसी से बात करने में भी रुचि नहीं रखती.’’

 
 
Don't Miss