- पहला पन्ना
- फिल्म
- घायल वन्स अगेन: सनी में अब भी है दम

‘घायन वन्स अगेन’ पूरी तरह सनी देओल के किरदार के इर्दगिर्द घूमती है. अजय मेहरा के किरदार में सनी देओल खूब जमे. पिछली फिल्म की तरह इस फिल्म में भी उनका डायलॉग और एक्शन कमाल का है और वह काफी हद तक एंग्रीयंग मैन की अपनी छवि को पर्दे पर उतरने में सफल रहे. संवाद अदायीगी में भी वह दूसरे सितारों पर भारी पड़े. ओमपूरी का फिल्म में छोटा-सा किरदार है तो वही टिस्का चोपड़ा, सोहा अली खान के लिए भी अभिनय के ज्यादा मौके नहीं थी. ऋषभ अरोड़ा, शिवम पाटिल, डायना खान और आंचल मुंजाल भी अपनी छाप छोडने में कामयाब रहे. फिल्म में सबसे ज्यादा किसी ने प्रभावित किया है वे है नरेन्द्र झा, मशहुर उद्योगपति राज बंसल के किरदार को उन्होंने जीवंत बना दिया. हालांकि ‘घायल’ के बलवंत राय (ओम पूरी) के तेवर तो उस में नहीं लेकिन फिर भी नरेन्द्र ने अपने किरदार के साथ न्याय किया. सचिन खेडकर, मनोज जोशी और अभिलाष कुमार भी अपने रोल को ठीक से निभाया.