फिल्म 'तुम बिन 2' का सांग 'तेरी फरियाद' रिलीज, देखें Video

Video: फिल्म

'तुम बिन-2' का पहला गाना 'तेरी फरियाद' रिलीज हो गया है. इसे सुनते हुए पुराने गाने ‘कोई फरियाद’ की यादें ताजा होती हैं. गाने में फिल्म के तीनों कलाकार एक दूसरे की यादों में खोए से नजर आ रहे हैं. यह इमोशनल गाना है. इस फिल्म के गाने को गायिका रेखा भारद्वाज ने अपनी बेहतरीन आवाज में गाया है. गाने में जगजीत सिंह की आवाज भी सुनाई दे रही है. इस प्यारे से गीत को जगजीत सिंह और रेखा भरद्वाज ने गाया है. गीत के लिरिक्स शकील आज़मी ने दिए है. इस नए गीत में नेहा शर्मा, आदित्य शील और अशीम गुलाटी के साथ कवलजीत सिंह भी नजर आ रहा है. फिल्म 18 नवम्बर को रिलीज हो रही है. फिल्म को लिखा और डायरेक्ट अनुभव सिन्हा ने किया है.

 
 
Don't Miss