- पहला पन्ना
- फिल्म
- फिल्म 'तुम बिन 2' का सांग 'तेरी फरियाद' रिलीज, देखें Video

गाने में नेहा शर्मा, आदित्य शील और अशीम गुलाटी नजर आ रहे हैं. खबरों की मानें तो इस फिल्म में कई अंतरराष्ट्रीय सिंगर भी कुछ गानों में अपनी आवाज देने वाले हैं. जहां डवेन ब्रावो इस फिल्म के लिए एक पार्टी सॉन्ग गाने वाले हैं, वहीं एकॉन भी आतिफ के साथ एक गाना गाएंगे. साल 2001 में आई फिल्म 'तुम बिन' के गाने आज भी लोगों के जुबान पर रहते हैं.
Don't Miss