- पहला पन्ना
- फिल्म
- इन बॉलीवुड हसीनाओं का विदेशी छोरों पर आया दिल

बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा रे ने साल 2012 में लेबनान देश के रहने वाले जैसन देहनी से शादी की है। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रेया सरन जिन्होंने दृश्यम में जबरदस्त अभिनय करके काफी लोकप्रियता हासिल की थी, उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता से नहीं बल्कि अपने रूसी बॉयफ्रेंड आंद्रेई कोसचिव से विवाह किया है। इसी साल मार्च में दोनों ने उदयपुर में शादी की थी। श्रेया के पति आंद्रेई टेनिस खेलने के अलावा रेस्त्रां चेन भी चलाते हैं। राधिका आप्टे ने ब्रिटिश म्यूजीशियन बेनेडिक्ट के साथ साल 2013 में शादी की है। दोनों की मुलाकात साल 2011 में लंदन में हुयी थी। राधिका जब लंदन में कंटेम्परेरी डांस की ट्रेनिंग ले रहीं थीं, तब उनकी मुलाक़ात बेनडिक्ट से हुई थी।
Don't Miss