इन बॉलीवुड हसीनाओं का विदेशी छोरों पर आया दिल

इन बॉलीवुड हसीनाओं का विदेशी छोरों पर आया दिल

बॉलीवुड अभिनेत्री अंजू महेन्द्रू और वेस्ट इंडीज के मशहूर क्रिकेटर सर गैरी सोबर्स के बीच लिंकअप की खबरें सुर्खियों में बनी रहती थी। साठ के दशक में वेस्ट इंडीज की टीम जब भारत के दौरे पर थी तब अंजू महेन्द्रू का दिल गैरी सोबर्स पर आ गया। चर्चा थी कि अंजू महेंद्रू के साथ अधिक समय बिताने के लिए सोबर्स ने वादा करके चार दिन में मैच जीत लिया ताकि पांचवां दिन दोनों साथ-साथ बीता सकें। यह भी बताया जाता है कि गैरी सोबर्स उन्हें परिवार सहित हर मैच में बुलाते थे। हालांकि अंजू के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नही था। दोनों की शादी न होने की कई वजहें मानी जाती हैं और यह भी कहा जाता है कि अंजू के परिवार को गैरी का काला रंग पसंद नहीं था। इसलिए दोनों ने अलग होने का फैसला किया लेकिन हालांकि दोनों अभी भी एक दूसरे के दोस्त हैं।

 
 
Don't Miss