पहले एंटी हीरो थे अशोक कुमार

PICS: फिल्म इंडस्ट्री के पहले एंटी हीरो थे मशहूर अभिनेता अशोक कुमार

1953 मे प्रदर्शित फिल्म परिणीता के निर्माण के दौरान फिल्म के फिल्म के निर्देशक बिमल राय के साथ उनकी अनबन बन हो गयी. इसके बाद अशोक कुमार ने बिमल राय के साथ काम करना बंद कर दिया. लेकिन अभिनेत्री नूतन के कहने पर अशोक कुमार ने एक बार फिर से बिमलराय के साथ 1963 मे प्रदर्शित फिल्म बंदिनी में काम किया और यह फिल्म हिन्दी फिल्म इतिहास की क्लासिक फिल्मों मे शुमार की जाती है. अभिनय मे एकरू पता से बचने और स्वयं को चरित्र अभिनेता के रूप में भी स्थापित करने के लिये अशोक कुमार ने अपने को विभिन्न भूमिकाओं में पेश किया.1958 मे प्रदर्शित फिल्म चलती का नाम गाड़ी में उनके अभिनय के नये आयाम दर्शकों को देखने को मिले. हास्य से भरपूर इस फिल्म में अशोक कुमार के अभिनय को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये. 1968 मे प्रदर्शित फिल्म आशीर्वाद में अपने बेमिसाल अभिनय के लिये वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किये गये. इस फिल्म में उनका गाया गाना रेल गाड़ी रेल गाड़ी बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ.

 
 
Don't Miss