पहले एंटी हीरो थे अशोक कुमार

PICS: फिल्म इंडस्ट्री के पहले एंटी हीरो थे मशहूर अभिनेता अशोक कुमार

1943 हिमांशु राय की मौत के बाद अशोक कुमार बाम्बे टाकीज को छोड़ फिल्मीस्तान स्टूडियों चले गये. 1947 में देविका रानी के बाम्बे टॉकीज छोड़ देने के बाद बतौर प्रोडक्शन चीफ बाम्बे टाकीज के बैनर तले उन्होंने मशाल और मजबूर जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया. पचास के दशक मे बाम्बे टॉकीज से अलग होने के बाद उन्होंने अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी शुरू की. इसके साथ ही उन्होंने जूपिटर थियेटर भी खरीदा. अशोक कुमार प्रोडक्शन के बैनर तले उन्होंने सबसे पहले समाज का निर्माण किया लेकिन यह फिल्म बाक्स आफिस पर बुरी तरह नकार दी गयी. इसके बाद उन्होनें अपने बैनर तले फिल्म परिणीता का भी निर्माण किया. लगभग तीन वर्ष के बाद फिल्म निर्माण क्षेत्र में घाटा होने के कारण उन्होंने अशोक कुमार प्रोडक्शन कंपनी बंद कर दी.

 
 
Don't Miss