पहले एंटी हीरो थे अशोक कुमार

PICS: फिल्म इंडस्ट्री के पहले एंटी हीरो थे मशहूर अभिनेता अशोक कुमार

1936 मे बांबे टॉकीज की फिल्म जीवन नैया के निर्माण के दौरान फिल्म के मुख्य अभिनेता बीमार पड़ गये. इस विकट परिस्थिति में बांबे टाकीज के मालिक हिंमाशु राय का ध्यान अशोक कुमार पर गया और उन्होंने अशोक कुमार से फिल्म मे बतौर अभिनेता काम करने की गुजारिश की. इसके साथ हीं जीवन नैया से अशोक कुमार का बतौर अभिनेता फिल्मी सफर शुरू हो गया. 1939 मे प्रदर्शित फिल्म कंगन बंधन और झूला में अशोक कुमार ने लीला चिटनिश के साथ काम किया. इन फिल्मों में उनके अभिनय को दर्शको द्वारा काफी सराहा गया इसके साथ ही फिल्मों की कामयाबी के बाद अशोक कुमार बतौर अभिनेता फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित हो गये.

 
 
Don't Miss