हैप्पी बर्थ डे करीना

बिंदास अंदाज से दर्शकों के बीच खास पहचान बनायी करीना ने, आज है जन्मदिन

वर्ष 2010 में प्रदर्शित और रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म "गोलमाल 3" के लिये करीना कपूर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिये नामांकित की गयी। वर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म "बाडीगार्ड" करीना के करियर की सर्वाधिक कामयाब फिल्मों में शुमार की जाती है। करीना और सलमान की जोड़ी को बाडीगार्ड में काफी पसंद किया गया। वर्ष 2013 में करीना कपूर की "गोरी तेरे प्यार मे" और .सत्याग्रह. जैसी फिल्में प्रदर्शित हुयी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नही दिखा सकी। वर्ष 2014 में करीना की "सिंघम रिटनर्स" प्रदर्शित हुयी है और इसने टिकट खिड़की पर 140 करोड़ रूपये की कमाई की। वर्ष 2015 में करीना की फिल्म "बजरंगी भाइजान" प्रदर्शित हुयी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 320 करोड़ से अधिक की कमाई की है। इसके बाद करीना ने की एंड का "उड़ता पंजाब" और "वीरे वेडिंग" जैसी सफल फिल्मों में काम किया। करीना इन दिनों फिल्म "गुड न्यूज" में काम कर रही हैं।

 
 
Don't Miss