- पहला पन्ना
- फिल्म
- हैप्पी बर्थ डे करीना

वर्ष 2011 में करीना कपूर को शाहरूख खान के साथ ‘रा.वन’ में काम करने का अवसर मिला। अनुभव सिन्हा के निर्देशन बनी इस फिल्म में करीना कपूर पर फिल्माया गाना .छम्मक छल्लो. बेहद लोकप्रिय हुआ था। वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म "हीरोइन" हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नही हो सकी लेकिन उनके अभिनय को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। करीना कपूर ने वर्ष 2012 में सैफ अली खान से शादी कर ली। वर्ष 2013 में करीना कपूर की "गोरी तेरे प्यार मे" और .सत्याग्रह. जैसी फिल्में प्रदर्शित हुयी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नही दिखा सकी। वर्ष 2014 में करीना की "सिंघम रिटनर्स" प्रदर्शित हुयी है और इसने टिकट खिड़की पर 140 करोड़ रूपये की कमाई की। वर्ष 2015 में करीना की फिल्म "बजरंगी भाइजान" प्रदर्शित हुयी है। फिल्म ने टिकट खिड़की पर 320 करोड़ से अधिक की कमाई की है। इसके बाद करीना ने की एंड का "उड़ता पंजाब" और "वीरे वेडिंग" जैसी सफल फिल्मों में काम किया। करीना इन दिनों फिल्म "गुड न्यूज" में काम कर रही हैं।