नये कलाकारों का रहा साल 2015

Photos: नये कलाकारों का रहा साल 2015

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म बजरंगी भाईजान से बतौर बाल कलाकार हर्षाली मल्हो ने डेब्यू किया. इस फिल्म की कहानी पाकिस्तान की एक बच्ची मुन्नी/शाहिदा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बोल नहीं सकती. मां के साथ भारत आई मुन्नी बिछड़ जाती है, जिसे एक भारतीय शख्स तमाम बाधाओं को पार करते हुए घर वापस पहुंचाता है. फिल्म में मुन्नी की भूमिका हर्षाली ने निभायी है. हर्षाली की यह पहली फिल्म थी लेकिन अपने दमदार अभिनय से उसने दर्शकों का दिल जीत लिया. गूंगी लड़की का किरदार कर रही हर्षाली ने एक शब्द तक नहीं बोला लेकिन फिर भी वह अपनी भाव-भंगिमाओं के जरिए हर किसी का दिल जीतने में कामयाब रही. सलमान खान और करीना कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म बजरंगी भाईजान ने बाक्स ऑफिस पर 320 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.

 
 
Don't Miss