नये कलाकारों का रहा साल 2015

Photos: नये कलाकारों का रहा साल 2015

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार करण जौहर ने कई फिल्मों में अतिथि कैमियो भूमिका की है लेकिन इस वर्ष वह बतौर मुख्य अभिनेता फिल्म बांबे वेलवेट में नजर आये. अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म बांबे वेलवेट में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की मुख्य भूमिका है, वहीं करण जौहर नेगेटिव किरदार में नजर आयें. हालांकि यह फिल्म टिकट खिड़की पर बुरी तरह से नकार दी गयी लेकिन करण जौहर के अभिनय को दर्शकों की सराहना मिली.

 
 
Don't Miss