- पहला पन्ना
- फिल्म
- नये कलाकारों का रहा साल 2015

टीवी के जानेमाने अभिनेता गुरमीत चौधरी, करण दर्रा निर्देशित पहली फिल्म खामोशियां से बॉलीवुड में अपनी सफल शुरूआत की. महेश भट्ट निर्मित इसी फिल्म से सपना पब्बी भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरूआत की है. गुरमीत और सपना की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. कम बजट में बनी इस फिल्म को सिने प्रेमियों ने काफी पसंद किया. टीवी के जानेमाने अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने बतौर मुख्य अभिनेता फिल्म अलोन से बॉलीवुड में कदम रखा है. अलोन में करण सिंह ग्रोवर के अपोजिट विपाशा बसु ने काम किया है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता मिली. इसी वर्ष प्रदर्शित फिल्म हेट स्टोरी 3 में भी करण सिंह ग्रोवर ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. हेट स्टोरी 3 ने टिकट खिड़की पर शानदार सफलता हासिल की. बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार अब्बास-मुस्तान किस किस से प्यार करूं नामक फिल्म बनायी. इस फिल्म से जानेमाने हास्य कलाकार और स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बॉलवुड में अपनी शुरूआत की. फिल्म में अपने लाजवाब कॉमिक अभिनय से कपिल शर्मा ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुयी. अब इस फिल्म का दूसरा संस्करण बनाया जा रहा है.