इस शर्त पर सूरज को मिली जमानत

Pics: ...इस शर्त पर सूरज पंचोली को मिली जमानत

इस गिरफ्तारी से पूर्व, जिया खान की मां ने पुलिस को जिया का लिखा सुसाइड नोट दिया. जिया की मां के मुताबिक ये नोट उन्हें घर की सफाई करते हुए मिला. इस छह पन्नों के सनसनीखेज नोट ने जिया की मौत से जुड़े कई राज से पर्दो उठा दिया है. इसमें जिया की जिंदगी से जुड़े ऐसे सच लिखे है जिससे ये साफ हो गया है कि सूरज पंचोली की वजह से ही जिया ने सुसाइड किया.

 
 
Don't Miss