- पहला पन्ना
- मनोरंजन
- इस शर्त पर सूरज को मिली जमानत

इस नोट में जिया ने अपने बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली की बेवफाई से परेशान होकर उन्हें बार-बार कोसा है. जिया ने जगह प्रेगनेंट होने और फिर अबॉर्शन से हुए बेइंतहा मानसिक दर्द को भी बयां किया. इस सुसाइड नोट में जिया ने लिखा, मुझे अब और जिंदा रहने का कोई मतलब नहीं है. मैंने तुम्हारे लिए सब कुछ किया. मेरी लाइफ बरबाद हो गई है. मेरी खुशी मुझसे छीन ली है. तुमने मेरे प्यार की कद्र नहीं की. तुमने मुझे मझधार में छोड़ दिया. मुझ में न तो आत्मविश्वास बचा है और न ही अत्मसम्मान.
Don't Miss