नौकरी करना चाहते थे राजेश रौशन

B

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार राजेश रौशन अपने संगीत से लगभग तीन दशक से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं लेकिन वह संगीतकार बनने की बजाय सरकारी नौकरी करना चाहते थे. राजेश रौशन का जन्म 24 मई 1955 को मुंबई में हुआ. उनके पिता रौशन फिल्म इंडस्ट्री के नामी संगीतकार थे. घर में संगीत का माहौल रहने के बावजूद उनकी संगीत के में कोई रूचि नहीं थी. उनका मानना था संगीतकार बनने से अच्छा है कि 10 से 5 बजे तक की सरकारी नौकरी की जाये जिससे उनका जीवन सुरक्षित रहेगा. राजेश रौशन के पिता की मृत्यु होने के बाद उनकी मां संगीतकार फैयाज अहमद खान से संगीत की शिक्षा लेने लगी. उनके साथ वह भी वहां जाया करते थे. धीरे धीरे उनका रूझान भी संगीत की ओर हो गया और वह भी फैयाज खान से संगीत की शिक्षा लेने लगे.

 
 
Don't Miss