महफिलों से मिली शोहरत ने बनाया अजीम शायर

PICS: गुलजार को मुशायरों और महफिलों से मिली शोहरत ने बनाया अजीम शायर

प्रारंभिक दिनों में गुलजार का झुकाव वामपंथी विचारधारा की तरफ था. जो 'मेरे अपने, और 'आंधी' जैसी उनकी शुरूआती फिल्मों में दिखाई देता है. आंधी में भारतीय राजनीतिक व्यवस्था की परोक्ष आलोचना की गई थी. हालांकि इस फिल्म पर कुछ समय के लिए पाबंदी भी लगा दी गई थी. गुलजार साहित्यिक कहानियों और विचारों को फिल्मों में ढालने की कला में भी सिद्धहस्त हैं. उनकी फिल्म अंगूर शेक्सपीयर की कहानी 'कॉमेडी आफ एरर्स' मौसम, ए जे क्रोनिन्स के, जूडास ट्री और परिचय हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म 'द साउंड ऑफ म्यूजिक' पर आधारित थी.

 
 
Don't Miss