काश! सपना पूरा करा दे फिल्म

Interview: मिल्खा सिंह फिल्म देख कोई मिल्खा बने यही है सपना

किसिंग सीन को लेकर विवाद गलत: फिल्म में आस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस रेबेका के साथ फरहान के किसिंग सीन को लेकर हुए विवाद पर मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि फिल्म एक ओपन प्लेटफार्म है, जहां फिल्मकारों को एक सीमा तक यह हक है कि वह आपके निजी पलों को भी सामने लाए. आपका बाहरी व्यक्तित्व गढ़ने में इन निजी चीजों का योगदान जरूर होता है. ऐसा हर किसी के साथ होता है. प्रेम के पल सभी ने बिताए हैं, हां, इसे मसालेदार बनाकर सामने रखने से बचना चाहिए. इस बात से भी बचना चाहिए कि फिल्म के मूल विषय पर ही वह कहीं भारी पड़ने लगे. मुझे नहीं लगता कि भाग मिल्खा भाग में ऐसा हुआ है.

 
 
Don't Miss