- पहला पन्ना
- मनोरंजन
- काश! सपना पूरा करा दे फिल्म

पाक के लोगों का भी खूब मिला प्यार: पाक में मेरी फिल्म पर पाबंदी लगा दी गई है, लेकिन यह सब सियासी कारणों से है. पाक के लोगों ने मुझे खूब प्यार दिया. 1960 के पाक दौरे का जिक्र करना चाहूंगा. मैं वहां जाना नहीं चाहता था क्योंकि जिस लाहौर में मुझे जाना था वहीं बंटवारे के समय मेरे परिवार का कत्ल हुआ था. आखिर नेहरूजी के कहने पर मैं गया लेकिन वहां जाकर पाक के प्रति मेरी धारणा बदल गई. बाघा बॉर्डर से लाहौर तक जाने के दौरान हजारों लोग मिल्खा सिंह की जय के नारे लगा रहे थे. लाहौर में जब मैंने पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ धावक अब्दुल खालिस को पराजित किया तब भी वहां के लोगों ने मेरा खूब सम्मान किया. स्टेडियम में जनरल अयूब ने मुझे मेडल पहनाते हुए पंजाबी में कहा- आप पाकिस्तान में दौड़े नहीं बल्कि उड़े हैं. पाकिस्तान आपको फ्लाइंग सिख का खिताब देता है, इसके बाद ही मुझे फ्लाइंग सिख कहा जाने लगा.