काश! सपना पूरा करा दे फिल्म

Interview: मिल्खा सिंह फिल्म देख कोई मिल्खा बने यही है सपना

काश! सपना पूरा करा दे फिल्म: इस फिल्म से बड़ी उम्मीद है. काश कि फिल्म देखकर एथलेटिक्स के प्रति नौजवानों की रुचि जगे. फिल्म के कारण अगर एक भी एथलीट पैदा हुआ तो मुझे बहुत संतोष मिलेगा. जब मैं रोम ओलंपिक में मेडल से चूक गया था तो बहुत हताश हुआ था. वह सपना आज भी अधूरा है. काश, कोई दूसरा मिल्खा इस अधूरे सपने को पूरा करे. फिल्म अपनी बात रखने का एक सशक्त माध्यम है. इस फिल्म के जरिए मेरी बात लोगों के सामने आएगी.

 
 
Don't Miss