काश! सपना पूरा करा दे फिल्म

Interview: मिल्खा सिंह फिल्म देख कोई मिल्खा बने यही है सपना

मिल्खा के हू-ब-हू हैं फरहान: एक बार हां करने के बाद मैं इस पसोपेश में था कि परदे पर मेरा किरदार कौन निभाएगा और किस तरह से निभाएगा. लेकिन सच कहूं तो फरहान ने काफी जीवंत भूमिका निभाई है. मुझे ऐसा लगा जैसे परदे पर फरहान नहीं बल्कि हू-ब-हू मैं हूं. यू- ट्यूब पर ट्रेलर देखकर मेरे कई मित्रों के फोन आए. लंदन और न्यूयार्क से भी. सब इस बात को लेकर हैरान थे कि दौड़ने से पहले मेरे स्टार्ट लेने का अंदाज, पैन रनिंग सबकुछ फरहान ने शानदार तरीके से परदे पर उतारा. ट्रेलर देखकर मुझ पर बधाइयों की झड़ी लग गई.

 
 
Don't Miss