- पहला पन्ना
- मनोरंजन
- बिग बी के जीवन के अनछुए पहलू

पिता की सीख बचपन में खेलते-खेलते अमित अपने पड़ोसी शशि के घर चले जाते, वहां गिल्ली-डंडा खेलते. वहीं अमरूद का बाग था. उसकी डाल पर बैठकर वे कच्चे अमरूदों को दांत गड़ा कर खाते. वहीं पर जामुन का भी पेड़ था. उस पर भी अमित चढ़ जाते. एक दिन उस पेड़ की डाल टूट गई और वे नीचे गिर गये. मां और पिता भागते हुए पेड़ के पास पहुंचे. अमित के हाथ-पांव छिल गये थे. वहां मरहम लगाया गया. अपने माता-पिता को देखकर अमित बहुत घबरा गये थे. पिता ने अमित का हाथ पकड़कर खड़ा करने की कोशिश की. वे थोड़ा लंगड़ाकर चल रहे थे.
Don't Miss