- पहला पन्ना
- मनोरंजन
- बिग बी के जीवन के अनछुए पहलू

पिता ने बच्चों को पास बुलाकर कहा- यहां पर दो तरह के पेड़ लगे हैं- अमरूद और जामुन. दोनों के फल बेहद मीठे होते हैं, लेकिन जामुन का पेड़ अमरूद की तुलना में काफी बड़ा होता है लेकिन उसकी डालियां कमजोर होती हैं. अगर अमित अमरूद के पेड़ पर चढ़ता तो वह कतई ना गिरता. अमित आज्ञाकारी बच्चे की तरह पिता की बातें सुन रहे थे. पिता की नसीहत देने के बाद मां ने कहा- अब कभी पेड़ पर मत चढ़ना. घर जाते-जाते उन्होंने अमित को समझाया- जीवन में कई बार गिरने के मौके आ सकते हैं. शायद चोटें भी खूब लगेंगी मगर सबकुछ बर्दाश्त करने की हिम्मत रखनी चाहिए. पेड़ है तो चढ़ने की जरूरत भी पड़ सकती है. पेड़ पर चढ़ना कोई गलत काम नहीं है. मगर चढ़ना इस तरह चाहिए जिससे गिरने का खतरा न रहे. अगर गिर भी पड़ो तो जो चोट लगे, उसे सहना भी सीखो.
Don't Miss