बिग बी के जीवन के अनछुए पहलू

बेजोड़ अमिताभ: बिग बी के जीवन के अनछुए पहलू

बाद में डॉक्टर ने चोट की जगह के बाल काटकर वहां टांके लगाये. हालांकि अमिताभ बच्चन को अपने बचपन की यह घटना याद नहीं लेकिन अपने माता-पिता से इस दुर्घटना की चर्चा उन्होंने कई बार सुनी थी. दुर्घटना में सबसे आश्चर्य की बात यह थी कि चोट लगने के बाद भी बालक अमित की आंखों से आंसू नहीं निकले. न रोने वाली बात अमिताभ बच्चन के मन में गहरे धंस गई थी. यह बात उन्हें आज भी चकित करती है. उन्होंने इसका जिक्र करते हुए कहा है कि उन्हें पता नहीं कि उस दिन क्यों नहीं रोया था. लेकिन उन्हें जो अद्भुत बात लगती है, वह यह कि सहने की अप्रतिम शक्ति शायद बचपन से ही उनके अंदर मौजूद रही है. उन्होंने हर आंधी-तूफान का डटकर मुकाबला किया है. शायद सहने की प्रबल शक्ति के कारण ही ऐसा हो पाया होगा.

 
 
Don't Miss