- पहला पन्ना
- मनोरंजन
- बिग बी के जीवन के अनछुए पहलू

मुंडन से पहले ही बाल कटे जब अमिताभ बच्चन के मुंडन का समय आया तो हरिवंश राय बच्चन ने तेजी बच्चन को इसकी याद दिलायी. तय हुआ कि अमित का मुंडन घर पर ही होगा. लेकिन मुंडन हो, इससे पहले डॉ. बच्चन यूनिवर्सिटी गये हुए थे और तेजी घर में थीं. एक सांड न जाने कहां से दौड़ता हुआ उधर आ गया और उसने बालक अमित को अपने सींग से उठाकर पटक दिया. शोरगुल सुनकर मां घबराकर बाहर आई. अमित के सिर से बहते खून को देखकर पहले तो वह घबरा गई लेकिन धैर्य से काम लेते हुए उन्होंने स्प्रिट की पूरी बोतल सिर पर डालकर खून का बहना रोक दिया.
Don't Miss