बिग बी के जीवन के अनछुए पहलू

बेजोड़ अमिताभ: बिग बी के जीवन के अनछुए पहलू

म्यूजिक के दीवाने अमिताभ बच्चन कहते हैं कि अगर उनके जीवन को दो पाटों में बांट दिया जाए तो आधे हिस्से में गीत-संगीत का ही आधिपत्य होगा. अगर वे कच्ची उम्र में अपने नाना के यहां न जाते तो उनका यह शौक पनपता या नहीं, कहना मुश्किल है. अब भी वे जहां भी जाते हैं, गीत-सं गीत ही साथी होते हैं. जब बचपन में उनकी मां ग्रामोफोन के हैंडिल को घुमाकर चाभी देकर रिकार्ड बजाती थीं, तब ग्रामोफोन के सामने शिशु अमित एकटक बैठे रहते थे. उनके लिए यह बहुत आश्र्चय की चीज थी. बचपन में उनके जिद करने पर मां ग्रामोफोन चला देती थीं. बस, वह चुप हो जाते थे और गाना सुनते-सुनते सबकुछ भूल जाते थे. उनका यह शौक दिनोंदिन बढ़ता गया.

 
 
Don't Miss