बिग बी के जीवन के अनछुए पहलू

बेजोड़ अमिताभ: बिग बी के जीवन के अनछुए पहलू

उनके शब्दों को तेजी बच्चन ने मन ही मन दोहराया- अमिताभ, अमिताभ! वाह, कितना अच्छा नाम है! माता-पिता, दोनों ने पंत को यह बात बता दी कि उन्होंने शिशु का नाम अमिताभ रख दिया है. 11 अक्टूबर 1942 की शाम पैदा होने के बाद उनका नामकरण भी हो गया. मां ने पुकारने की सुविधा के लिए उनका नाम ‘अमित’ रख दिया था. लेकिन वह ज्यादातर उन्हें ‘मुन्ना’ कहकर पुकारती थीं.

 
 
Don't Miss