- पहला पन्ना
- मनोरंजन
- बिग बी के जीवन के अनछुए पहलू

वे सब भी वहीं बैठे पढ़ रहे थे- ‘नृप तव तनय होब मैं आई’ उन्हें बेटे की इच्छा थी. वह चाहते थे कि उनके पुरखे मनसा का वंश चलता रहे. संयोग से, उसी सुबह बच्चन जी के घर में सुमित्रानंदन पंत भी आ गये. सुमित्रानंदन पंत के बेहद प्रिय थे हरिवंश राय बच्चन. हर साल वे जाड़े में बच्चन से मिलने अल्मोड़ा से इलाहाबाद आते थे. वह शाम खुशियों से भर गई जब तेजी बच्चन ने बेटे को जन्म दिया. शाम को सुमित्रानंदन पंत नवजात शिशु को देखने नर्सिग होम पहुंचे. साढ़े आठ पौंड वजनी, स्वस्थ और सिर पर काले घने बालों वाले शिशु को एकटक निहारते हुए पंत ने बच्चन से कहा कि देखो यह कितना शांत है, ठीक जैसे ध्यानमग्न अमिताभ हो.
Don't Miss