- पहला पन्ना
- ऑटोमोबाइल
- निसान टेरानो ऑटोमैटिक लॉन्च

इन सभी अपडेट के अलावा ऑटोमैटिक टेरानो में डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच प्लास्टिक पैनल, नया ड्राइवर आर्मरेस्ट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. बाकी फीचर मौजूदा मॉडल जैसे ही हैं. हालांकि इतने अपडेट अलावा टेरानो में वो फीचर नहीं मिलेंगे जो डस्टर में मौजूद हैं. इन में रियर कैमरा और नेविगेशनवाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी जैसे कई फीचर शामिल हैं. टॉप मॉडल डस्टर ऑटोमैटिक की कीमत 12.97 (एक्स-शो रूम, दिल्ली) लाख रूपए है. सौजन्य- कार देखो
Don't Miss