- पहला पन्ना
- ऑटोमोबाइल
- होंडा ने लॉन्च की फेसलिफ्ट ब्रियो

इसका केबिन होंडा की नई अमेज़ और बीआर-वी जैसा है. इसके डैशबोर्ड को ड्यूल टोन कलर में रखा गया है जो क्रोम फिनिश के साथ है. सेंटर कंसोल में म्यूजिक सिस्टम दिया गया है जो ब्लूटूथ और ऑडियो स्ट्रीमिंग सपोर्ट करता है. म्यूजिक सिस्टम के नीचे की तरफ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल स्विच के साथ डिस्प्ले दी गई है. इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर साफ-सुथरे डिजायन में है. यहां थ्री-डायल एनालॉग यूनिट के साथ वार्निंग लाइटें और डिजिटल ट्रिप मीटर दिया गया है. सौजन्य- कार देखो
Don't Miss