कारों की बिक्री 11 साल में पहली बार घटी

कारों की सालाना बिक्री 11 साल में पहली बार घटी

देश में कारों की सालाना बिक्री 11 साल में पहली बार घट गई है. अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बीच मांग में कमी से वाहन उद्योग काफी दबाव में है. 2013 में कार बिक्री 9.59 प्रतिशत घटी है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार 2013 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री घटकर 18,07,011 इकाई रह गई, जो इससे पिछले साल 19,98,703 इकाई रही थी. सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा, ‘2002 के बाद पहली बार 2013 में कारों की सालाना बिक्री में गिरावट आई है.

 
 
Don't Miss