कारों की बिक्री 11 साल में पहली बार घटी

कारों की सालाना बिक्री 11 साल में पहली बार घटी

अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति की वजह से नकारात्मक धारणा और गहरा गई.’ माथुर ने कहा कि ऊंची महंगाई, ईंधन कीमतों और महंगे ब्याज की वजह से कार रखने की लागत बढ़ गई है. इससे धारणा प्रभावित हुई. सियाम ने कार बाजार की धीमी रफ्तार का उल्लेख करते हुए कहा है कि पिछले 17 माह में सिर्फ तीन महीने अक्तूबर-2012, अगस्त और सितंबर-2013 ऐसे रहे हैं, जबकि कारों की बिक्री बढ़ी. उन्होंने कहा कि उद्योग अभी अपने निचले स्तर से बाहर नहीं निकल पाया है. माथुर का मानना है कि खनन गतिविधियों में कमी और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में देरी की वजह से वाणिज्यिक वाहन बाजार बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

 
 
Don't Miss