- पहला पन्ना
- ऑटोमोबाइल
- एयरएशिया इंडिया अब भर सकेगी उड़ान

एयरएशिया इंडिया के शीर्ष अधिकारी वादा कर चुके हैं वे सस्ते व प्रतिस्पर्धी किराये की पेशकश करेंगे. एयरलाइन का हब चेन्नई में होगा और यह शुरुआत में गैर महानगरीय शहरों को जोड़ने पर ध्यान केंद्रित करेगी. इस नई एयरलाइन ने हाल में अपना अंतिम निरीक्षण पूरा किया है. इसके तहत डीजीसीए की निगरानी में एयरबस ए-320 की सफल उड़ान भी हुई है. डीजीसीए के नियमनों के तहत ये परीक्षण उड़ानें पांच क्षेत्रों में 10 घंटे से अधिक संचालित की गइ’. एयरएशिया इंडिया मलेशियाई विमानन कंपनी एयरएशिया, टाटा संस लिमिटेड और अरुण भाटिया के टेलस्ट्रा ट्रेडप्लेस प्राइवेट लिमिटेड का संयुक्त उद्यम है.
Don't Miss