एयरएशिया इंडिया अब भर सकेगी उड़ान

एयरएशिया इंडिया को मिला उड़ान भरने का लाइसेंस

चांडिल्य ने कहा, ‘हम लगभग दो तीन महीने में उड़ानें शुरू कर रहे हैं. हम अपना उड़ान कार्य्रकम शीघ्र ही डीजीएसए के समक्ष मंजूरी के लिए पेश करेंगे. इसकी मंजूरी के बाद हम विभिन्न हवाई अड्डों पर जगह ‘स्लाट’ की मांग करेंगे.’ किरायों के बारे में उन्होंने कहा कि यह मौजूदा बाजार दरों से लगभग 35 प्रतिशत कम होंगे.

 
 
Don't Miss