विश्व पुस्तक मेले में इस बार ऑथर्स कॉर्नर

विश्व पुस्तक मेले में इस बार होगा विशेष ऑथर्स कॉर्नर

दिल्ली के प्रगति मैदान में पुस्तक प्रेमियों के लिए 23वें पुस्तक मेले का आयोजन हो रहा है जिसमें नई पीढ़ी के अधिक से अधिक पाठकों को जोड़ने का प्रयास रहेगा. उनके लिए अलग से पैवेलियन हैं और प्रकाशक युवाओं को आकर्षित करने वाली पुस्तकें ला रहे हैं. इसके अतिरिक्त युवा लेखकों की पुस्तकों की भी मेले में भरमार रहेगी. 30 से ज्यादा युवा लेखकों की किताबों का विमोचन इस पुस्तक मेले में होगा. नई पीढ़ी के युवाओं को लेखकों से सीधे जोड़ने के लिए आयोजकों ने इस बार ‘ऑथर्स कॉर्नर’ बनाया है, जहां लेखक-पाठक के बीच सीधा संवाद हो सकेगा. एक सप्ताह के आयोजन में सौ से ज्यादा लेखक यहां पाठकों से जुड़ेंगे. यहां ऐसे सत्रों का भी आयोजन है, जिनमें लेखक युवाओं को लेखन कौशल बेहतर बनाने के टिप्स देंगे और अपने लेखन संबंधी अनुभव साझा करेंगे.

 
 
Don't Miss