‘पापा’ को फंसाया गया है: तेजस्वी

 तेजस्वी ने कहा, ‘पापा’ को फंसाया गया है, हाईकोर्ट में करेंगे अपील

लालू प्रसाद यादव को सोमवार को चारा घोटाले में दोषी करार दिये जाने और रांची की बिरसा मुंडा जेल भेज दिये जाने के बाद उनके बेटे तेजस्वी ने कहा कि ‘पापा’ को साजिश के तहत फंसाया गया है और न्याय पाने के लिए वह उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे. चारा घोटाले में दोषी पाये गये राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा, जद यू के सांसद जगदीश शर्मा समेत सभी 45 आरोपियों को घोटाले के लिए रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने दोषी करार दिया और तीन वर्ष की सजा पाने वाले राजनीतिज्ञों विद्यासागर निषाद, ध्रुव भगत, पूर्व आइएएस के मुरुगुगम समेत आठ को अस्थाई जमानत देने के अलावा अन्य सभी को बिरसा मुंडा जेल भेज दिया. सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश प्रवास कुमार सिंह ने अपने तरह के पहले मामले में लालू प्रसाद से सीधे जुड़े चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार से फर्जी ढंग से 37.7 करोड़ रुपये निकालने के इस मामले में अपना फैसला सुनाया. इस फैसले से उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार लालू प्रसाद एवं जगदीश शर्मा की संसद सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त हो जायेगी.

 
 
Don't Miss