लालू की परिवर्तन रैली में S2, T2 का फंडा

लालू प्रसाद की परिवर्तन रैली में क्या है परिवर्तन?

लोगों का मानना है कि आरजेडी में एसटू यानी साधु-सुभाष की जगह टी टू यानी लालू के बेटों तेज प्रताप और तेजस्वी को लाने की कवायद चल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लालू यादव की 'परिवर्तन रैली' पर चुटकी लेते हुए कहा था कि यह रैली 'एस-2' (साधु-सुभाष) से 'टी-2' (तेज प्रताप और तेजस्वी) में परिवर्तन के लिए है. नीतीश ने इसे वंशवादी की राजनीति करार दिया है.

 
 
Don't Miss